गोपालगंज(GOPALGANJ): उत्पाद विभाग की टीम ने बिहार के गोपालगंज जिले से बीजेपी विधायक के देवर को शराब के साथ गिरफ्तार किया है.जहां यूपी से शराब की खेप लेकर आ रहे क्रेटा कार को उत्पाद विभाग की टीम ने कररिया जीन स्थान के पास से पकड़ा. कार में चार कार्टन यूपी की बंटी-बबली शराब को बोनट में छुपाकर रखा गया था. कार के साथ ख्वाजेपुर गांव के रहने वाले अशोक सिंह और हरिकेश साह को गिरफ्तार कर लिया.
बिहार के इस बीजेपी विधायक का देवर शराब के साथ गिरफ्तार
वहीं, आपको बता दें कि अशोक सिंह पूर्व सहकारिता मंत्री स्व सुभाष सिंह के भाई और वर्तमान गोपालगंज सदर बीजेपी विधायक कुसुम देवी के देवर है. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी कि जादोपुर की ओर से क्रेटा कार से शराब की खेप लाई जा रही है. जिसमे कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने शनिवार की शाम के दौरान चार कार्टन शराब के साथ दोनों को गिरफ्तार कर लिया. जानकारों ने बताया कि अशोक सिंह की गिरफ्तारी के बाद तत्काल उत्पाद विभाग की टीम ने वरीय अधिकारियों को सूचना देकर आगे की कागजी कार्रवाई पूरा करने में जुट गयी.

Recent Comments