गोपालगंज(GOPALGANJ):गोपालगंज में महावीरी अखाड़ा के नाम पर जहां जमकर अश्लीलता परोसी जा रही है, वहीं प्रतिबंध के बावजूद सरेआम आर्केस्ट्रा का आयोजन किया जा रहा है. यह पूरा मामला मीरगंज शहर का है, जहां महावीरी जुलूस के नाम पर अखाड़ा नंबर दो तुरहा टोली की ओर से आर्केस्ट्रा के दौरान जमकर बार बालाओं ने ठुमके लगाए गये, और सरेआम अश्लीलता परोसी गई.वहीं अब वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में गोपालगंज एसपी ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है.

महावीरी अखाड़े में परोसी गई अश्लीलता

आपको बता दें कि गोपालगंज में डीजे-आर्केस्ट्रा और सरेआम हथियारों की प्रदर्शनी पर पूरी तरह से रोक है. फिर भी सरेआम सभी चीजों का उल्लघंन किया गया, जिसको लेकर गोपालगंज पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है. गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि इस जुलूस में डीजे का प्रयोग नहीं किया गया है, लेकिन आर्केस्ट्रा का वीडियो उन्हें भी मिला है. इस वीडियो की जांच कराई जा रही है, जांच के बाद संबंधित लोगो पर शिकंजा कसा जायेगा.