हाजीपुर (HAJIPUR) : बिहार के हाजीपुर में सोना लुटेरा की हत्या मामले में अब एक नया बवाल मच गया है. इस मामले में हत्या करने वाले जिस आरोपी को जेल भेजा गया था उसकी जेल में ही अचानक मौत हो गई है. कैदी की हुई मौत के बाद हंगामा खड़ा हो गया है.

लोगों ने पुलिस पर बोला हमला

इस मामले में आरोपी की मौत के बाद भारी संख्या में लोगों ने सदर अस्पताल में  जमकर उत्पाद मचाया. स्तिथि ऐसी बिगड़ गई कि लोगों ने पुलिस पर भी हमला बोल दिया. जिसमें पुलिस कर्मी भी घायल हो गए. बढ़ते मामले को देखने हुए पुलिस ने लाठी चार्ज कर दी.

पिता ने लगाया आरोप

इस घटने में मृतक के पिता ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके बेटे के साथ मारपीट की है. जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई. 3 दिनों से उसे हाजीपुर सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया जा रहा है. मगर इस बीच परिवार वालों से मिलने नहीं दिया गया.

पिता ने अपने बेटे को बताया निर्दोष

इस मामले में मृतक के पिता का कहना था कि उनका बेटा कोलकाता में फाइनेंस कंपनी के खींचे हुए गाड़ी को बेचने का काम करता था. गाड़ी का  ट्रांसफर नहीं करने के कारण इस गाड़ी से क्राइम होने के बाद सारा इल्जाम मेरे बेटे पर आ गया. जिसके बाद पुलिस ने मेरे बेटे को ही आरोपी मानकर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

जानिए क्या है पूरा मामला

हाजीपुर में मुथूट फाइनेंस से 55 किलो सोना लूट गया था. जिसमें सोने के बंटवारे को लेकर हनी राज को गोली मार दी गई. हनी राज को देर शाम अपराधियों ने नगर थाना क्षेत्र के आर्य कॉलेज पोखर के समीप लगभग 7 गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. जिसके बाद अब इस मामले में आरोपी कि भी अचानक जेल में मौत हो गई है.