पूर्णिया(PURNIYA):पूर्णिया में एक पत्नी एग्जाम देने की बात कहकर आरवन 5 वाले बॉयफ्रेंड के साथ घूमने निकल गई. हालांकि पत्नी की बेवफाई का ये चैप्टर कुछ ही देर बाद क्लोज हो गया.क्योंकि पति ने अपनी बेवफा पत्नी को प्रेमी संग आरवन 5 बाइक पर घूमते रंगे हाथ पकड़ लिया.जिसके बाद उसने पत्नी की मास्क उतारी, और उसे एक जोरदार चमाटा लगा दिया और फिर सड़क पर ही पति- पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. जिसका वीडियो सोशल मिडिया पर लगातार वायरल हो रहा है.

एग्जाम के बहाने पति को छोड़ बॉयफ्रेंड के साथ घूमना महिला को पड़ा महंगा
इस वीडियो को पति ने अपने फोन से बनाया है. वीडियो में युवक ने अपना नाम रितेश चौहान बताया. वायरल वीडियो की शुरुआत में रितेश अपने दोस्त की गाड़ी के बैक शीट पर बैठकर पत्नी का पीछा करता है और अपने फोन से वीडियो बनाता है. रितेश पत्नी के पास पहुंचता है, और बेवफा पत्नी और साली के साथ तीखी बहस करता है, हाई वोल्टेज ड्रामा के बीच पति अपना नाम बताते हुए कहता है कि उसकी पत्नी जिस लड़के के साथ घूम रही है वो रिश्ते में उसका दूर का भाई ही लगता है. रितेश आगे कहता है कि उसे पत्नी की हरकतों पर पहले से ही शक था.
जब पति ने रंगे हाथों पकड़ा, तो पत्नी ने सफाई में दी ये दलील
वहीं सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरस होते ही पत्नी ने भी अपनी सफाई में एक वीडियो बनाई है और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. जिसमें उसकी पत्नी ने कहा है कि वो एग्जाम देने के लिए अपने छोटे भाई और बहन के साथ सेंटर जा रही थी, लेकिन इसी बीच उसके भाई की बाइक खराब हो गई, जिसकी वजह से उसने एक व्यक्ति से लिफ्ट मांगी और इसी वक्त उसके पति ने दूसरे की बाइक पर उसे घूमते हुए देख लिया और तमाशा खड़ा कर दिया. वो बोल रही है कि उसके पति ने उसे जान से मारने की धमकी दी है. पत्नी के मुताबिक उसपर लगाये गये सभी आरोप गलत है.

Recent Comments