पटना (PATNA) : महिला आरक्षण बिल पास हो गया है. जहां एक तरफ इसकी जमकर तारीफ की जा रही है वही दूसरी तरफ इसे लेकर राजनीति भी काफी तेज है. पक्ष-विपक्ष इसपर लगातार आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे है. वहीं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन मांझी ने महिला विधेयक बिल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 56 इंच के सीने को एक बार फिर से साबित किया है. जीतन राम मांझी ने कहा कि देश में जो भी अच्छा काम है. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं. अब इस बिल पर सदन में चर्चा की जाएगी इसमें थोड़ा वक्त लगेगा लेकिन यह कानून बन जाएगा.
ललन सिंह बताएं जब वो सरकार में थे तो क्या किया!
कभी नीतीश कुमार के सहयोगी दल रहे जीतन मांझी ने नीतीश कुमार को ही नसीहत दे डाली है. वहीं ललन सिंह के बयान पर उन्होंने कहा उनके पास बोलने के लिए क्या है सिर्फ सरकार में थे तो उन लोगों ने क्या किया? बताते चलें कि ललन सिंह ने महिला विधायक बिल के पेश होने पर यह आरोप लगाया था कि यह बिल आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर लाया गया है. जिस दौरान जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने इसे चुनावी स्टंट बताने की कोशिश की थी.
नीतीश कुमार को दी एनडीए में आने की नसीहत
G20 की बैठक के बाद से नीतीश कुमार और बीजेपी के बीच नजदीकियों को लेकर सियासी अटकलें का बाजार गर्म है। ऐसे में इन अटकलें का जवाब देते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि महिला विधेयक बिल में उन्होंने नरेंद्र मोदी का साथ दिया है. इसका हम स्वागत करते हैं. लेकिन राजनीति का तकाजा है कि नीतीश कुमार जनहित में एनडीए के साथ आने का स्टेप उठाएंगे. बताते चलें कि जीतन राम मांझी कभी नीतीश कुमार के सहयोगी गठबंधन के रूप में उनके साथ थे. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एनडीए में शामिल होने के लिए राजनीति के तकाजे ध्यान में रखकर एनडीए में आने की नसीहत दी है.

Recent Comments