टीएनपी डेस्क(TNP DESK): मुंबई में "इंडिया" की तीसरी बैठक के बाद राजद  सुप्रीमो   लालू प्रसाद यादव थोड़े भावुक दिखे. लेकिन तेवर वही पुराने थे. उन्होंने कहा कि सात- सात  ऑपरेशन उनका हो चुका है. फिर भी लोगों की कृपा और दुआ से आज जीवित हैं और नरेंद्र मोदी को हटाकर ही दम लेंगे. लालू प्रसाद यादव अपने शब्दों की "जादूगरी" के लिए   जाने जाते है. उन्हें सुनने के लिए भीड़ जुटती रही है. अब तो बीमार चल रहे है ,लेकिन जब वह मुख्यमंत्री थे तो उनका हर अंदाज निराला था. उन्होंने मुंबई बैठक के बाद कई तरह के तंज कैसे. मजाकिया लहजे  में कहा कि  नरेंद्र मोदी के झांसे  में आकर उन्होंने भी बैंक में खाता खुलवाया, मेरी सात  बेटियां हैं, दो बेटे हैं और पति-पत्नी मिलकर ELEVEN हो जाते है. 

देखा कि 15 लाख से 11 को गुणा करने पर काफी पैसे मिल जाएंगे

 हमने देखा कि 15 लाख से 11 को गुणा करने पर काफी पैसे मिल जाएंगे ,सो सबके खाते  खुलवा दिए. सिर्फ हम ही झांसे में नहीं आए, देश के सभी गरीब को झांसा दिया गया. लालू प्रसाद यादव ने कहा कि लगातार लड़ाई लड़ते-लड़ते हम लोग इस मुकाम पर आए हैं, कि  एक संगठन बनाकर नरेंद्र मोदी को हटाना है. यह  सरकार झूठ फैलाकर नेताओ  को बदनाम कर सत्ता में आई. कहा गया था कि देश के नेताओं का पैसा स्विस बैंक में जमा है. उन पैसों को लाकर गरीबों के बीच   बांट दिया जाएगा. हर एक लोगों के खाते में 15-15 लख रुपए पहुंच जाएंगे. लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं. 

नई दिल्ली की विशेष अदालत में हुई सुनवाई 

इधर, तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल में जमीन के बदले नौकरी के मामले की सुनवाई शुक्रवार को नई दिल्ली की विशेष अदालत में हुई. शुक्रवार को सुनवाई करते हुए न्यायाधीश ने 16 सितंबर को इसके लिए अगली तारीख निर्धारित की है. पिछली सुनवाई के दौरान सीबीआई ने इस मामले में अनुपूरक आरोप पत्र  दायर करने की बात कही थी. इसके लिए सीबीआई ने  कोर्ट से समय मांगा था. शुक्रवार को  जांच एजेंसी ने कोर्ट को बताया कि रेलवे के अलग-अलग जोन  से इस मामले के जुड़े होने की वजह से जांच में थोड़ा समय लग रहा है.

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो