पटना(PATNA): भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के JDU विधायक गोपाल मण्डल अक्सर अपने बिगड़े बोल के कारण चर्चाओं में रहते हैं. हमेशा विवादों में रहने वाले गोपाल मंडल ने तो आज सारी हदें पार कर दी. उन्होंने जदयू प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से गाली गलौज कर दिया. दरअसल विधायक का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में विधायक को अस्पताल में हथियार का प्रदर्शन करते देखा गया. इसी को लेकर जब पत्रकारों ने उनसे अस्पताल में पिस्टल लहराने की बात पूछी तो वो वे अनाप शनाप बोलने लगे और उन्होंने पत्रकारों को गाली तक दे दिया.
विधायक के इस हरकत के बाद उठ रहे कई सवाल
आपको बता दें कि विधायक ने ऑन कैमरा JDU कार्यालय में पत्रकारों के साथ गाली गलौज की. उन्होंने कहा कि मैं रोज पिस्तौल लेकर चलता हूं मुझे कोई नहीं रोक सकता है. उन्होंने पत्रकारों के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. ऐसे में अब एक बड़ा सवाल उठता है कि क्या विधायक कानून के ऊपर हैं? विधायक की बदजुबानी कब बंद होगी. वे कब सुधरेंगे. क्योंकि यह कोई पहला मामला नहीं है जब उन्होंने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है. इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं. लेकिन कभी भी विधायक पर कोई कारवाई नहीं की गई. ऐसे में ये भी सवाल किए जा रहे हैं कि क्या सीएम नीतीश ने अपने विधायकों को हर मामले में छूट दे रखी है.

Recent Comments