मुजफ्फरपुर(MUJAFFARPUR):मोतिहारी से गिरफ्तार पीएफआई का राज्य सचिव और NIA का एक मोस्ट वांटेड मों रियाज मारूफ को मुजफ्फरपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया. कई बिंदु पर जिले के प्रभारी SSP अरविंद प्रताप सिंह ने पूछताछ किया है. जिसमें इस बात की पुष्टी हुई कि पीएफआई के कई संदिग्ध मामले में पहले से इस पर कई मामला दर्ज हुआ था.

एनआईए के मोस्ट वांटेड रियाज़ मारूफ से पूछताछ के बाद भेजा गया जेल

आपको बता दें कि कल चकिया से पकड़े गए एनआईए का मोस्ट वांटेड रियाज मारूफ के ऊपर मुजफ्फरपुर के बरूराज थाने क्षेत्र के परसौनीनाथ गांव में पीएफआई के लोगों को भर्ती करने और एक रैली करने का मामला दर्ज है, इस मामले में आज सोमवार को मुजफ्फरपुर पुलिस ने सघन किया और पूछताछ कर आरोपी को जेल भेज दिया.

ये है मामला

वहीं आपको बता दें कि मों रेयाज मारूफ का फुलवारी शरीफ कांड मॉड्यूल मामले में नाम आया था और उसपर बरूराज थाने में एक मामला दर्ज किया गया था. एनआईए की छापेमारी के वक्त से फरार चल रहा था, इसके बाद बीते कल यानी  रविवार को मोतिहारी की चकिया थाने की पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया और अब मुजफ्फरपुर की पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ भी करेगी.