टीएनपी डेस्क (Tnp Desk):-डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिया विवाद पर देश भर में हंगामा बरपा हुआ है. लगातार स्टालिन की फजहीत और तोहमते लग रही है. लेकिन, वह है कि झुकने का नाम ही नहीं ले रहे है. साधु-संत तो भड़के हुए हैं ही, इसके साथ ही सियासत में भी इसे लेकर उबाल और सवाल खड़े हो रहें है. भारतीय जनता पार्टी ने तो मुखर होकर पुरजोर विरोध करते आ रही है. हालांकि, इस विवाद के कई रंग औऱ साइड इफेक्ट भी देखने को मिल रहा हैं. यहां लोग रजानीतिक के चश्मे से देखकर वोट भुनाने की कवायद में भी लगे हुए हैं. राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष जगदनंद सिंह ने तो बिल्कुल अलग ही बयान दे डाला और कहा कि तिलक लगाने वालों ने भारत को गुलाम बनाया .

तिलक लगाने वालों ने भारत को गुलाम बनाया

आरजेडी के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह ने सनातन विवाद को अपनी नजरों से देखते हैं, उनकी नजर में भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खलनायक है. तब ही उन्होनें कह डाला की जो लोग तिलक लगातार घूमते हैं, उन्हीं लोगों ने भारत को गुलाम बनाया है. इसके लिए सनातन धर्म को मानने वाले लोगों को ही जिम्मेदार ठहराया. आरजेडी कार्यालय में उन्होंने इन बातों को रखी औऱ सवाल किया कि भारत गुलाम किसके समय हुआ, क्या उस वक्त कर्पूरी ठाकुर थे, लालू प्रसाद थे या राम मनोहर लोहिया थे.

हिंदू और मुसलमान को बांटने से देश नहीं चलेगा

लालू यादव के बेहद खासमखास माने जाने वाले जगदानंद सिंह ने बीजेपी और आरएसएस पर हमलावर रुक अपनाते हुए नसीहत दी,कि देश को हिंदू और मुसलमान के बांटने से नहीं चलेगा. आपको बाता दे जंगदानंद सिंह इससे पहले भी अपने बयानों को लेकर सुर्खिया बटरोरते रहें हैं. उन्होंने, रामचरित मानस विवाद पर भी सवाल उठाया है.

जगदानंद सिंह तिलक लगाकर घूमने वालो को देश की गुलामी का जिम्मेदार ठहराते हैं. लेकिन, एक तस्वीर भी उनकी सामने आई है. जिसमे वो खुद तिलक लगाकर घूमते हुए नजर आए. खैर उनका बयान आगे क्या रंग लायेगा, ये देखने वाली बात होगी. लेकिन, इतना तो तय है कि राजनीतिक रोटियां लोग इसमे सेकेंगे और उनकी कोशिश आगामी लोकसभा चुनाव में इसे वोट में तब्दील करने की होगी.