पटना (PATNA) : आरजेडी नेता शक्ति सिंह यादव ने प्रधानमंत्री को लेकर एक विवादित बयान दिया है. जिसके बाद अब सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. देश के प्रधानमंत्री को लेकर ऐसी टिप्पणी करना काफी शर्मनाक है. बता दें कि शक्ति सिंह यादव ने कहा कि बीजेपी कोटे के प्रधानमंत्रियों को पुत्ररत्न की प्राप्ति नहीं हुई, तो इसका जिम्मेदार विपक्ष या देश की जनता नही हैं. उनका ये निशाना सीधे सीधे नरेंद्र मोदी पर था.
BJP को परिवारवाद पर बोलने का कोई हक नहीं
आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि परिवारवाद को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता किसको क्या नसीहत दे रहे हैं सबसे पहले तो उन्हें अपने पार्टी के अंदर नेताओं को नसीहत देनी चाहिए क्योंकि भारतीय जनता पार्टी में भी कई नेताओं के पुत्र सांसद मंत्री बने हैं.विधायक हैं इसलिए भारतीय जनता पार्टी को परिवारवाद पर बोलने का कोई हक नहीं है. बताते चलें कि कल जेपी नड्डा बिहार दौरे पर थे उन्होंने एक समारोह में कहा था कि देश के जितने भी परिवार वाद वाले क्षेत्रीय दल हैं उनका सफाया तय है उन्हें देश से खत्म हो जाना चाहिए.
देश की जनता बोझ को हटाना चाहती है- शक्ति सिंह
वहीं शक्ति सिंह यादव ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश के कंधे पर बोझ है उन्हें देश की जनता बोझ को हटाना चाहती है. 2024 और 25 में भारतीय जनता पार्टी को एक भी सीट नहीं आएगा. 17 सालों तक नीतीश कुमार के कंधों पर बोझ बनकर सत्ता की मलाई खा रहे थे 17 सालों में जो भी विभाग उनके कोटे में रहा उनकी स्थिति गर्त में डाल दिया. जब 2014 में बीजेपी की स्थिति मजबूत थी तो 2015 में बिहार की जनता ने उन्हें मिट्टी चढ़ा दिया था अब 2024 में भी बिहार की जनता के साथ देश की जनता भारतीय जनता पार्टी को विदा कर देगी.

Recent Comments