पटना(PATNA):बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन आज रविवार के दिन दिल्ली से पटना पहुंचे. पटना पहुंचते ही उन्होंने लोकसभा चुनाव समय से पहले होने के बयान देने के बाद सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला.और तंज करते हुए कहा कि सीएम किशनगंज, भभुआ, कैमूर और मुजफ्फरपुर कहीं नहीं जाते हैं, केवल पटना में बयान देते हैं, दिल्ली जाते हैं, बेंगलुरु जाते हैं, इटली डोसा खाते हैं, मुंबई में पाव भाजी खाने चले जाते हैं. हर बैठक में पटना में अरविंद केजरीवाल रूठ जाते है,बेंगलुरु में नीतीश कुमार रूठ गए, मुंबई में ममता दीदी रूठ गई, यह लोग गठबंधन बना रहे हैं या पिकनिक मनाने जा रहे हैं.
इंडिया गठबंधन पर शाहनवाज हुसैन का तंज
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कन्वेनर अब तक नहीं बनने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारे साथ थे, तो काफी इज्जत होती थी. अभी उनको कोई कन्वेयर भी नहीं बना रहा है. वहीं उनके नेता कहते हैं कि सारे विपक्ष कोई इकट्ठा किए हैं, तो उन्हें संयोजक भी नहीं बनाया गया, वो क्या नेतृत्व करेंगे, उनके पास ना नेता है, ना नीति है, ना नेतृत्व है. ये सभी लोग मोदी जी को गाली देने के लिए एक मंच पर इकट्ठे होते हैं.
ना नीति है और ना नेतृत्व ये मोदी जी को गाली देने के लिए इकट्ठे हुए हैं- शाहनवाज हुसैन
वहीं शाहनवाज हुसैन ने वन नेशन वन इलेक्शन का विरोध करने के सवाल पर कहा कि गरीबी रेखा से ऊपर लोग आए हैं, कि नहीं है, 80 करोड लोगों को अनाज दे रहे हैं, पक्का मकान दे रहे हैं, ये लोग क्या करेंगे, तेजस्वी यादव ने कहा था कि 10 लाख रोजगार देंगे. 15 अगस्त को नीतीश कुमार का है 20 लाख 20 लाख रोजगार के वादे किए हुए डेढ़ साल हो गए. कुछ नहीं हुआ. उद्योग को सुदृढ़ करने की बात कही एक भी उद्योगपति बिहार नहीं आ रहे हैं.

Recent Comments