बेगूसराय (BEGUSARAI) : शिव भगवान के शिवलिंग की दशा ऐसी कि यह चारों तरफ से टूटा हुआ है. यह पहले से ऐसा नहीं था भगवान के इस मूर्ति को चापाकल के हैंडल से तोड़ा गया है. कुछ असामाजिक तत्वों ने इस घिनौने हरकत को अंजाम दिया है. धार्मिक आस्था पर ठेस पहुंचाने को लेकर अब स्थानीय लोग काफी आक्रोशित है. यह मामला बेगूसराय का है जहां शिव मंदिर में बने शिवलिंग को चापाकल के हैंडल से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इस मामले के बाद लोगों ने एनएच 31 पर जमकर हंगामा किया.
लोगों ने किया जमकर तोड़ फोड़
इस घटना के बाद उसे जगह काफी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है लोगों में काफी आक्रोश है. वही इस घटना के बाद लोगों ने जमकर तोड़ फोड़ भी किया है. काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. मौके पर पुलिस भी पहुंची मगर लोग पुलिस के सामने भी हंगामा करते दिखे. पुलिस लाख समझाने की कोशिश करते रहे मगर लोग मानने को तैयार नहीं थे. लोगों ने आरोपी की दुकान को भी जमकर तोड़फोड़ की. स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी हुई है.
जानिए क्या है पूरा मामला
यह पूरा मामला लाखो थाना क्षेत्र के खातोपुर स्थित NH 31 के समीप की है. जहां लोगों की भीड़ लग गई है जिस वजह से जाम भी लगा हुआ है. वही एनएच 31 जाम रहने से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस घटना को स्थानीय लोगों ने बताया कि बीती रात शराब के नशे में धूत होकर एक युवक शिव मंदिर में प्रवेश किया और वहां पर चापाकल का हैंडल से शिव भगवान का शिवलिंग तोड़ दिया. इसी से नाराज होकर स्थानीय लोगों ने एनएच 31 को जाम कर जमकर हंगामा किया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस मामले को लेकर लोगों की मांग है कि इसमें जो दोषी है, उसकी जल्द से जल्द गिरफ्तार करें. वही स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि जब तक आरोपी युवक को पुलिस गिरफ्तारी जब तक नहीं करती है तब तक एनएच 31 को जाम रखेंगे. फिलहाल इस घटना की सूचना के बाद लाखों थाने के पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की तहकितात में जुटी हुई है.

Recent Comments