कैमूर(KAIMUR): बिहार की राजनीति में हमेशा सुर्खियों में रहने वाले नेता सुधाकर सिंह फिर एक बार चर्चा में बने हुए है.सुधाकर सिंह किसान महा पंचायत में खुले मंच से अधिकारियों पर थूकने,जूता का माला और ठेंगा दिखा कर विरोध करने की बात कही है.दरअसल भारतमाला परियोजना के तहत बनारस कोलकाता एक्सप्रेसवे बनाने को लेकर भारत सरकार के द्वारा कैमूर के किसानों की जमीन ली जा रही है. जिसमें किसानों का आरोप है कि सरकार जमीन का उचित मूल्य नहीं दे रही है. जिसे लेकर दूसरी बार किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत कैमूर पहुंचे हुए है.इस पंचायत में बिहार के पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह भी किसानों को अपना समर्थन देने पहुंचे थे.
सुधाकर सिंह ने अपने सम्बोधन में सरकार और अधिकारियों पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि अगर आप लोग आंदोलन के दौरान अधिकारियों पर लाठी बरसाते हैं और उसका सर फट जाएगा तो आप पर 302 और 307 लग जाएगा. लिहाजा फूलों की माला की जगह अधिकारियों को फटे हुए जूते और चप्पलों की माला पहनाइए.अगर कोई अधिकारी बाजार में सब्जी देने आता है तो उसे अंगूठा दिखाइए इन सब चीजों से आप लोग के ऊपर किसी भी तरह का कोई धारा नहीं लगेगा. साथ ही कहा कि नक्सली गाँव और जंगल में नहीं है बल्कि वह लोग है जो कुर्सी पर बैठ कर गरीब का काम नहीं करते है.

Recent Comments