पटना (PATNA) : मुंबई में I.N.D.I.A गठबंधन की तीसरी बैठक है. इस बैठक में 28 पार्टियों के 62 नेता शामिल होंगे. वहीं इसे लेकर तेज प्रताप यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमने पहले भविष्यवाणी कर दिया है कि वर्ष 2024 में केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी मेरी भविष्यवाणी कभी गलत नहीं होती है. और अब बस 2025 में भी बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने वाली है.
मोदी सरकार को गद्दी से उतारने में होंगे सफल- तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप यादव ने कहा कि इस बैठक में बहुत कुछ होने वाला है. निश्चित तौर पर जिस तरह से विपक्षी दल एकजुट हुए हैं उसको जनता का भी साथ पूरे देश में मिल रहा है. कहीं ना कहीं इस बार मोदी सरकार को गद्दी से उतारने में हम लोग सफल होंगे. देश की जनता महंगाई और बेरोजगारी से पूरी तरह से परेशान है ऐसे में मोदी सरकार को गद्दी से हटाने को लेकर जनता भी इंडिया गठबंधन को साथ दे रही है.
नफरत फैलाने वाली शक्ति को कमजोर करने का प्रायस- तेज प्रताप यादव
इस दौरान मीडिया द्वारा जब उनसे पूछा गया कि क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री को उम्मीदवार हो सकते हैं. तो उन्होंने कहा कि अभी यह कुछ तय नहीं है. लेकिन अभी विपक्षी एकता पूरे देश में हो इसको लेकर प्रयास चल रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस प्रयास को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. मगर इससे पहले जरूरी है कि देश में जो नफरत फैलाने वाली शक्ति है उसको कमजोर किया जाए.

Recent Comments