पटना (PATNA) : शहीद जगदेव प्रसाद के सहादत दिवस पर एक समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम राजद प्रदेश कार्यालय में रखा गया. जहां बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मौजूद थे. इस समारोह कार्यक्रम के दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर हमला किया. तेजस्वी ने कहा कि मोदी जी की जो सरकार हर चीज को प्राइवेट कर दे रही है, तो ऐसे में सरकारी नौकरी कहां से मिलेगी. सरकारी नौकरी में ही आरक्षण है.
बस चंद लोगों को सरकार दे रही है काम- तेजस्वी यादव
सरकार के संपत्तियों को बेचा जा रहा है, निजीकरण किया जा रहा है. तो आरक्षण तो स्वाभाविक रूप से खत्म हो जाएगा. जिस प्रकार से ये लोग नफरत की राजनीति करते हैं और नफरत अपना दिखा रहे हैं यह समझने की जरूरत है. इन्हें वोट चाहिए सबके , वोट के नाम पर ये पिछड़ा का बेटा हो जाएंगे. लेकिन अधिकार देने के नाम पर प्राइवेटाइज्ड किया जाएगा. संपत्ति को बेच दिया जाएगा. बस चंद लोगों को सरकार काम दे रही है. इसलिए यह सरकार पूंजीपतियों की सरकार है.
भारत और इंडिया का नहीं कर रहा भला- तेजस्वी यादव
तेजस्वी ने अपनी बात को आगे रखते हुए कहा कि सबसे अधिक रोजगार कहां था ? पहला सेना, दूसरा रेलवे. ये सरकार रेलवे को प्राइवेटाइज कर रही है और सेना में 4 साल (अग्निवीर) ला दिया है. यानी की सेना में 4 साल रखेगा उसके बाद निकाल कर फेंक देगा. उसके बाद नौजवान लड़के क्या करेगा. अब सबको एक होकर सोचना होगा कि यह लोग सिर्फ अपना भला कर रहे हैं. ये भारत और इंडिया का भला नहीं कर रहा है.
वह लोग इतने डरे हुए हैं कि नाम बदल रहे हैं- तेजस्वी यादव
वहीं इंडिया के भारत होने के कयास पर तेजस्वी ने कहा कि हमारे गठबंधन का नामकरण इंडिया रखा गया है. हमारा नारा है जुड़ेगा भारत जीतेगा इंडिया. अभी राष्ट्रपति की ओर से जो कार्ड बांटा जा रहा है. उसमें प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया लिखा जाता है, वहां इन लोगों ने प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा है. अब भारत का संविधान अगर आप भारत का संविधान अंग्रेजी वर्जन खोलिएगा उसमें लिखा जाता है वी द पीपल आफ इंडिया. वहीं अगर हिंदी में बोलिएगा तो हम भारत के लोग आता है. हमारे नारा में भारत भी है और इंडिया भी है. मतलब जो नामकरण गठबंधन का हुआ है. इससे वह लोग इतने डरे हुए हैं कि नाम बदल रहे हैं.
अब इन लोग की विदाई तय
तेजस्वी ने कहा कि वे अब इंडिया नाम लेने में भी कतरा रहे हैं. किस बात का डर है भाई ? हमें गर्व है कि हम भारत के लोग हैं. तेजस्वी ने कहा कि आपको अब इंडिया का नाम लेने में दिक्कत हो रहा है कहां-कहां से नाम हटाया जाएगा. कौन-कौन पन्नो से नाम हटाइयेगा प्रधानमंत्री जी. आप विदेश जाइएगा तो आपको लोग यही बुलाएंगे प्राइम मिनिस्टर ऑफ इंडिया. हमारा नारा है जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया. संविधान के पवित्र किताब में इसका मेंशन है. अब इन लोग की विदाई तय है.

Recent Comments