नालंदा(NALANDA): बिहार के नालंदा जिले में एक यूट्यूबर पर को फेमस होना इतना भारी पड़ गया कि उसे अपनी जान गंवानी पड़ गई. यह पूरा मामला सोसंदी गांव की है. जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर यूट्यूबर हराधन कुमार की गला रेतकर हत्या कर दी जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
यूट्यूबर को ज्यादा फेमस होना पड़ा भारी
घटना के संबंध में मृतक की बहन ने बताया कि उसके भाई की हत्या सोई हुई अवस्था में की गई है. हराधन कुमार सोशल मीडिया पर काफी फेमस था और वह यूट्यूब पर रिल्स बनाने का काम करता था.बहन ने आशंका जताई है कि यूट्यूब पर ज्यादा फेमस होने की वजह से ही हराधन कुमार की हत्या की गई है.
अपराधियों ने गला रेतकर ली जान
मृतक की बहन ने बताया कि उसके पिता के निधन होने के बाद हराधन कुमार ट्यूशन पढ़कर और यूट्यूब पर रील बनाकर अपने परिवार का जीविकोपार्जन करता था.घाटना की जानकारी मिलने पर सोसंदी पंचायत के मुखिया घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.

Recent Comments