कैमूर(KAIMUR) : आजकल के यूथ में नए-नए स्टन्ट करने का काफी क्रेज है. ऐसे में वो ये नहीं सोचते कि कुछ चीजें उनकी जान के लिए कितना खतरनाक है. वीडियो बनाने के चक्कर में या कह लीजिए कि वाहवाई लेने के चक्कर में इन्हें सही और गलत का फर्क नहीं दिखता. एक ऐसा ही मामला कैमूर जिले से सामने आया है, जहां कुछ युवक जान को जोखिम में डालकर उफनाती नदी में खतरनाक स्टंट कर रहे हैं. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
उफनाई हुई नदी में स्टन्ट
एक तरफ जहां के कई प्रखंड बाढ़ की चपेट में है वहीं दूसरी तरफ उफनाई हुई दुर्गावती नदी में कुछ युवक स्टन्ट करते दिख रहे हैं. कैमूर में बीते चार दिनों से तेज बारिश में सड़क से घरों तक जल ही जल दिख रहा है. दुर्गावती नदी इस समय उफान पर है. मगर इन चीजों को नजर अंदाज करते हुए ये युवक नदी में काफी उचाई से कूद रहे हैं. और यहाँ से दुर्गावती थाने से महज मीटर की दूरी पर है वहाँ मौजूद कुछ लोगों ने इस स्टन्ट का वीडियो बनाया है.

Recent Comments