धनबाद (DHANBAD) : उम्मीद की जा रही है कि अगले महीने चुनाव आयोग बिहार में चुनाव की तिथि घोषित कर सकता है. इस बीच बिहार के चुनाव को लेकर "धृतराष्ट्र- दुर्योधन" की एंट्री के बाद अब "रावण" की भी एंट्री हो गई है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू प्रसाद यादव को धृतराष्ट्र कहा था और तेजस्वी यादव को दुर्योधन बताया था. इधर, राजद नेता और बक्सर के सांसद सुधाकर सिंह ने बीजेपी के नेताओं पर विवादित बयान दे दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी तंज कसा है. अपने चुनाव क्षेत्र में मीडिया से बात करते हुए सांसद ने कहा कि वह बरसाती मेंढक की तरह नहीं आते है.
अपने चुनाव क्षेत्र में रहते है. उन्होंने दशहरा में पटना गांधी मैदान में रावण दहन प्रकरण की भी याद दिला दी. इतना ही नहीं, बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को "रावण" बता दिया. पिछले साल रावण दहन की याद दिलाते हुए राजद नेता ने कहा कि रावण दहन के समय अगल-बगल देखकर नीतीश कुमार ने तीर-धनुष फेंक दिया था. उन्हें महसूस हुआ कि उनके आस पास ही रावण है. जिस रावण को मारने जा रहे हैं, वह तो नकली है. असली रावण को मारना पड़ेगा? उनका दावा है कि बक्सर से फिर राजद की जीत होगी.
उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी सवाल उठाया. कहा कि भाजपा ने अपने दो नेताओं को डिप्टी सीएम के रूप में नीतीश कुमार के आगे-पीछे लगा दिया है. वैसे नीतीश कुमार से सुधाकर सिंह की राजनीतिक दुश्मनी पुरानी है. महागठबंधन सरकार में नीतीश कैबिनेट के कृषि मंत्री रहते सुधाकर सिंह खुलकर बोलते थे. इस वजह से उन्हें अपना मंत्री पद भी छोड़ना पड़ा था.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
Recent Comments