Ramgarh : रामगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है, जहां रामगढ़ थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान में भीषण डकैती की वारदात हुई.  अपराधियों ने शहर के बीचोंबीच जिस तरह से इस घटना को अंजाम दिया है, उसने न सिर्फ लोगों को दहशत में डाल दिया है, बल्कि रामगढ़ पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

हथियार के साथ आए थे बदमाश

जानकारी के अनुसार, घटना रामगढ़ बाजार स्थित जैसी ज्वेलर्स की है. बताया जा रहा है कि पांच नकाबपोश अपराधी हथियारों से लैस होकर दुकान में घुसे और बंदूक की नोक पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान डकैतों ने दुकान संचालक आशीष कुमार को घायल कर दिया.अपराधियों ने लोगों को डराने के लिए दो राउंड फायरिंग भी की, जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई.

3 लाख से ज्यादा की लूट 

डकैतों ने दुकान से लगभग तीन लाख रुपये नकद और एक सोने का कंगन लूट लिया. वारदात के बाद जब संचालक और आसपास के लोगों ने शोर मचाया तो स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए.हिम्मत जुटाकर कुछ लोगों ने पीछा करने की कोशिश भी की, लेकिन अपराधी हथियारों के दम पर मौके से फरार हो गए.

500 मीटर पर थाना घटना के बाद पहुंची पुलिस 

घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने घटनास्थल से एक बंदूक बरामद किया है, जिसे अपराधियों ने मौके पर ही छोड़ दिया. फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और फरार अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर इतनी बड़ी वारदात होना, पुलिस की गश्ती और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है. स्थानीय लोगों में रोष है और वे मांग कर रहे हैं कि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़कर कड़ी सजा दी जाए.

रामगढ़ से अनुज कुमार की रिपोर्ट