धनबाद(DHANBAD): साइबर ठगों से हर कोई परेशान है. अधिकारी तक अछूते नहीं है. धनबाद के डीसी का विदेश में बैठे साइबर ठगों ने आईडी तैयार कर लिया था. इधर रेलवे ने सचेत किया है कि साइबर ठग रिटायर्ड रेल कर्मचारियों को लगातार निशाना बना रहे है. इससे बचने की जरूरत है. कहा गया है कि मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद को ज्ञात हुआ है कि साइबर ठगों द्वारा सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों से लाखों रुपये की ठगी की जा रही है.
वर्तमान में साइबर ठगों द्वारा सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों से रुपये की ठगी के कुछ मामले सामने आये है. जिसमें स्वयं को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद के अधिकारी या कर्मचारी बताकर संपर्क करते हैं तथा पेंशन शीघ्र दिलाने का वादा, पेंशन बंद होने की सूचना, बैंक/पेंशन संबंधी दस्तावेज़ों की तत्काल आवश्यकता का झांसा एवं अन्य भ्रम फैलाकर OTP या बैंक जानकारी प्राप्त करके ठगी की गयी है.
सूचित किया जाता है कि मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद के किसी भी अधिकारी/कर्मचारी द्वारा किसी भी व्यक्ति के निजी फोन अथवा मोबाइल नंबर पर बैंक खाता, OTP, पेंशन संख्या, आधार नंबर या कोई भी संवेदनशील जानकारी नहीं मांगी जाती है. यह सलाह दी जाती है कि बैंक और पेंशन से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी और दस्तावेज फोन/मोबाइल पर किसी के साथ साझा न करें ताकि साइबर ठगों के जाल से बचा जा सके.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments