पाकुड़(PAKUR):नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पाकुड़ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डीएन आजाद के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने काकसबेना पुल के पास एक तस्कर को रंगे हाथों दबोच लिया.गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान हाजीबुल शेख, पिता मंजूर शेख, ग्राम काकसबेना, थाना पाकुड़ (मुफस्सिल) के रूप में हुई है.हाजीबुल शेख के पास से पुलिस ने करीब 22 ग्राम ब्राउन शुगर, 6740 नगद, तथा एक मोबाइल फोन बरामद किया है. यह कार्रवाई एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कांड संख्या 172/2025, धारा 21(b)/22 के तहत की गई है.

पेशेवर अंदाज़ में की गई कार्रवाई

इस पूरे ऑपरेशन को अत्यंत गोपनीयता और प्रोफेशनल रणनीति के तहत अंजाम दिया गया। टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी संजीव कुमार झा कर रहे थे। टीम में अनन्त राम, मिथुन रजक, सुभाष साह, सुदामा साह और अन्य जवान शामिल थे.यह भी सामने आया है कि हाजीबुल शेख पूर्व में भी मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त रहा है.वर्ष 2019 में उस पर पाकुड़ (मुफस्सिल) थाना क्षेत्र में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21/22/23 के तहत मामला दर्ज किया गया था और वह न्यायिक हिरासत में भी रह चुका है.न्यायालय द्वारा उस मामले में उसे दोषी भी करार दिया जा चुका है.

पाकुड़ पुलिस का स्पष्ट संदेश नशे के सौदागरों को नहीं मिलेगी कोई छूट

पुलिस की यह सख्त कार्रवाई क्षेत्र में नशा कारोबारियों के लिए एक कड़ा संदेश है कि पाकुड़ जिला अब नशे के जाल को बर्दाश्त नहीं करेगा. प्रशासन ने साफ कर दिया है कि मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.

रिपोर्ट-नंदकिशोर मंडल