पलामू (PALAMU) : बीते कुछ दिनों से यह खबरें तूल पर थी कि कुछ वाहन मालिकों एवं क्रशर संचालकों द्वारा एक संगठित सिंडिकेट बनाकर मध्य प्रदेश/छत्तीसगढ़ राज्य से खनिज चालान लिया जा रहा है और खनिज की लोडिंग पलामू एवं गढ़वा जिला स्थित क्रशरों से की जा रही है. 

इसी सूचना के आलोक में वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार बीते 5 सितंबर को चैनपुर थाना गेट पर अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान रामगढ़ की ओर से आ रहे वाहन संख्या JH16F8579 कि जांच की गई जिसमें यह पता चला कि पिछले कई दिनों से कुछ वाहन मालिक/क्रशर संचालक मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के क्रशर संचालकों से मिलीभगत कर चालान निर्गत करवाते हैं और खनिज लोडिंग पलामू के रामगढ़/चैनपुर एवं गढ़वा जिला के रंका, रमकंडा स्थित क्रशरों से करते हैं. 

आगे जांच से पता चला कि मध्य प्रदेश राज्य के चालान दर झारखंड की तुलना में कम है और साथ ही परिवहन अवधि भी अधिक मिलती है. इसी वजह से आरोपीगण पलामू/गढ़वा जिले से लोडिंग कर एक ही चालान पर कई बार ट्रिप करते थे. इससे खनन राजस्व की भारी क्षति एवं सरकारी संपत्ति की चोरी हो रही थी. इस मामले में वाहन संख्या JH16F8579 को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. साथ ही इस अवैध गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के विरुद्ध गहन अनुसंधान जारी है. बताते चले कि मामले में गिरिडीह का बगोदर निवासी उपेन्द्र कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया है.

रिपोर्ट : ज़फ़र हुसैन