लोहरदगा ( LOHARDAGA): लोहरदगा जिला के अतिनक्सल प्रभावित थाना क्षेत्र जोबांग के खड़िया गांव में एक महिला ने अपने पति की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी, बताया गया कि आरोपी महिला किरण देवी मानसिक रूप से विक्षिप्त थी, मृतक के बेटे ने बताया कि कल पिताजी खेत में काम करने के बाद घर लौटे थे, इसके बाद घर में मां पिताजी के बीच क्या हुआ यह पता नहीं चला, घरेलू किसी बात को लेकर किरण देवी ने अपने ही पति विफई तुरी पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिसकी वजह से मौके पर ही विफई तुरी की गर्दन से सिर अलग हो गया, आरोपी महिला किरण देवी को जोबांग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,
पूरे मामले की जांच की जा रही हैं, आरोपी महिला के बारे में बेटे ने बताया कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त थी, और मां का इलाज चल रहा था, घटना जोबांग थाना क्षेत्र के खड़िया गांव का है, मामला 2 अगस्त के दोपहर का है आज 3 अगस्त को विफई तुरी के शव का लोहरदगा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.
Recent Comments