TNP DESK- बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है जहां सोनबरसा थाना क्षेत्र में एक चावल कारोबारी को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. घटना के बाद कारोबारी को गंभीर हालत में निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिलरी गांव स्थित हनुमान चौक पर शनिवार देर शाम उस समय अफरातफरी मच गई, जब अज्ञात अपराधियों ने चावल कारोबारी सोनेलाल महतो को गोली मार दी. बताया जा रहा है कि कारोबारी अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तभी घात लगाए अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी. गोली लगते ही वे जमीन पर गिर पड़े. इसके बाद  स्थानीय लोगों ने उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए सीतामढ़ी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. 

घटना की सूचना मिलते ही सोनबरसा पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और हमलावरों की पहचान की कोशिश की जा रही है. फिलहाल, इस हमले के पीछे के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस आपसी रंजिश, लूटपाट या व्यवसायिक दुश्मनी जैसे सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है.