टीएनपी डेस्क ( TNP DESK) : सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा ऑफर सामने आया है. महाराष्ट्र रेवेन्यू और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की ओर से पटवारी (तलाठी) के पदों पर भर्ती निकाली गई है. आवेदन की प्रक्रिया 26 जून से शूर हो गई है, जोकि 27 जुलाई 2023 तक जारी रहेगी. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mahabhumi.gov.in पर अप्लाई कर सकते है.
जानिए क्या है पटवारी
पटवारी एक सरकारी कर्मचारी होता है। ये राजस्व विभाग के अंतर्गत काम करता है।ग्रामीण क्षेत्र में जमीन से जुड़े काम मुख्य तौर पर पटवारी ही देखता है. इसे कहीं कहीं ग्राम लेखपाल, पटेल, तलाटी या पटनायक जैसे नामों से भी जाना जाता है। पटवारी ग्रुप सी के अंतर्गत आने वाली पोस्ट है
सिलेक्शन प्रोसेस
- लिखित परीक्षा
- इंटरव्यू.
पदों की संख्या : 4,644
वैकेंसी डिटेल्स
- नासिक डिवीजन: 985 पद
- छत्रपति शंभाजी नगर डिवीजन (औरंगाबाद) : 939 पद
- कोंकण डिवीजन : 838 पद
- नागपुर डिवीजन : 727 पद
- अमरावती डिवीजन : 288 पद
- पुणे डिवीजन: 887 पद
एज लिमिट
इस प्रक्रिया में 19 वर्ष से लेकर अधिकतम उम्र 38 वर्ष तय की गई है. वहीं आरक्षित श्रेणी के लिए आयु सीमा में छूट दी गई है.
एप्लीकेशन फीस
सामान्य : 1000 रुपये
आरक्षित : 900 रुपये
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
- किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है.
- साथ ही मराठी भाषा पढ़ने, लिखने और बोलने आना चाहिए.
सैलरी
25 हजार से लेकर 81 हजार तक मिलेगी सैलरी .
Recent Comments