पटना(PATNA):बिहार पुलिस में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. राज्य में चालक सिपाही (Driver Constable) के 4361 पदों पर भर्ती निकाली गई है. इनमें से 1439 पद महिलाओं के लिए आरक्षित रखे गए है. इसकी जानकारी आज केंद्रीय चयन परिषद के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के दी है.उन्होंने बताया कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 जुलाई 2025 से शुरू होगी.
जाने कैसे कर सकते है आवेदन
इच्छुक अभ्यर्थी बिहार पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है.उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि आवेदन करने से पहले वे विज्ञापन को अच्छी तरह से पढ़ लें और अपनी योग्यता, उम्र सीमा, आवश्यक शैक्षणिक दस्तावेज और शर्तों को भलीभांति समझ लें.
ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य होगा
चालक सिपाही भर्ती में ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य होगा.लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा. राज्य सरकार की इस भर्ती से पुलिस बल को और मजबूती मिलेगी, वहीं युवाओं को रोजगार का सुनहरा अवसर मिलेगा. आवेदन से जुड़ी विस्तृत जानकारी और आधिकारिक नोटिफिकेशन आज ही बिहार पुलिस की वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी.
Recent Comments