टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : यूं तो राजधानी रांची में कई बेहतरीन स्कूल मौजूद है, अगर बात करें राजधानी में बोर्डिंग स्कूल की तो भी इतने ऑप्शन हैं की लोग अक्सर कन्फ्यूज हो जाते हैं कि किस स्कूल में अपने बच्चे का दाखिल कराए. ऐसे में यहाँ दी गई सूची से आप जान सकते हैं की आपके बच्चे के लिए कौन सा बोर्डिंग स्कूल बेस्ट है. यह स्कूल शैक्षणिक उत्कृष्टता, छात्रों के समग्र विकास, वैश्विक शिक्षक और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के लिए जाने जाते हैं. 

JK INTERNATIONAL SCHOOL : जेके इंटरनेशनल स्कूल रांची में दलादिली चौक, अगरू, रातू में स्थित है. रिंग रोड के पास, रातू में स्थित यह स्कूल, रांची के बेहतरीन बोर्डिंग स्कूल में से एक है. स्कूल में सीबीएसई बोर्ड के आधार पर पढ़ाई होती है. साथ ही स्कूल में शिक्षा के अलावा, कई अतिरिक्त गतिविधियां जैसे की घुड़सवारी, क्रिकेट आदि भी कराई जाती हैं जो बच्चों के मानसिक विकास के लिए बेहद जरूरी है.

TAURIAN WORLD SCHOOL : टॉरियन वर्ल्ड में CBSE बोर्ड के तहत पढ़ाई होती है. यह स्कूल रांची के नामकुम प्रखंड में डुंडीगरा गांव के पास नॉलेज सिटी में स्थित है. साथ ही इस स्कूल को झारखंड का नंबर वन को-एड बोर्डिंग स्कूल में से एक माना जाता है. यह रांची-खूंटी रोड पर स्थित है और इसकी स्थापना 2008 में हुई थी. साथ ही स्कूल में कई अतिरिक्त गतिविधियां भी कराई जाती हैं. 

ODM SAPPHIRE GLOBAL SCHOOL : यह स्कूल भी CBSE बोर्ड पर बेस्ड है. ओडीएम सफायर ग्लोबल स्कूल रांची के हरदाग, खूंटी में स्थित है. इस स्कूल की स्थापना साल 1989 में हुई थी.