टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : ऐसे उम्मीदवार जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें है और खासकर ऐसे लोग जिन्हें लगता है कि उनकी उम्र सीमा खत्म हो गई है,उन्हें कोई सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी ऐसे लोगों के लिए विशेष कर ये एक जरूरी सूचना है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देशभर में एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल ने वैकेंसी निकाली है. ये वैकेंसी कुल 38,480 पदों के लिए निकाली गई है. इसमे टीचिंग और नॉन टीचिंग दोनों के पद शामिल है. एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल की ऑफिशल वेबसाइट emrs.tribal.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

सैलरी
एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल में निकली वैकेंसी में सलेक्शन होने पर उम्मीदवार को हर महीने 30,000 रुपए से लेकर 2 लाख 9200 रुपए तक सैलरी दी जाएगी. ये सैलरी उम्मीदवारों के पोस्ट पर आधारित होगा.

 आयु सीमा
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 18 से 50 साल तक की उम्र सीमा निर्धारित की गई है.

 सिलेक्शन प्रोसेस
एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल में निकली भर्ती में उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा.

 वैकेंसी डिटेल्स

प्रिंसिपल – 740 पद

वाइस प्रिंसिपल – 740 पद

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर – 8140 पद

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (कंप्यूटर साइंस) – 740 पद

प्रशिक्षित ग्रेजुएट टीचर – 8880 पद

आर्ट टीचर – 740 पद

म्यूजिक टीचर – 740 पद

फिजिकल एजुकेशन टीचर – 1480 पद

लाइब्रेरियन – 740 पद

स्टाफ नर्स – 740 पद

हॉस्टल वार्डन – 1480 पद

एकाउंटेंट – 740 पद

कैटरिंग असिस्टेंट – 740 पद

चौकीदार – 1480 पद

कुक – 740 पद

काउंसलर – 740 पद

चालक – 740 पद

इलेक्ट्रीशियन कम प्लम्बर – 740 पद

गार्डनर – 740 पद

कनिष्ठ सचिवालय सहायक – 1480 पद

लैब अटेंडेंट – 740 पद

मैस हेल्पर – 1480 पद

वरिष्ठ सचिवालय सहायक – 740 पद

स्वीपर – 2220 पद

 सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर सिलेक्शन के तहत पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी. इसके बाद इंटरव्यू और आखिर में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा. सभी स्टेप पास करने वाले कैंडिडेट्स का सिलेक्शन ही फाइनल होगा.

एप्लीकेशन प्रोसेस

  • ऑफिशियल वेबसाइटtribal.gov.in पर जाएं.
  • सभी जानकारी दर्ज करें और फीस का भुगतान करें.
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • आगे की जरूरत के लिए आवेदन फार्म एक प्रिंट लेकर रखें.