टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बॉस और कर्मचारी के बीच रिश्ता काफी ज्यादा नोकझोंक वाला होता है, क्योंकि इन दोनों के बीच हमेशा तकरार काम से कम और छुट्टी को लेकर ज्यादा होती है.सबसे ज्यादा परेशानी कॉर्पोरेट जगत के लोगों को होती है जहां बॉस से छुट्टी मांगना एक बड़ा टास्क होता है. कई बार तो बहुत ज्यादा गिड़गिडाने के बाद भी छुट्टी नहीं मिल पाती है,लेकिन कई बार एक मेल करने पर ही छुट्टी अप्रूव कर दिया जाता है लेकिन ऐसा काफी कम जगह ही देखने को मिलता है. बहुत कम लोग होते हैं जिनका बॉस एक ही मेल में उनकी छुट्टी को अप्रूव कर देते है.एक ऐसा ही दिल खुश कर देनेवाला पोस्ट इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां एक कर्मचारी की छुट्टी मांगने पर मैनेजर ने छुट्टी के साथ कुछ ऐसा कहा कि महिला का दिल खुश हो गया और फिर यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.इस पोस्ट को देखने और पढ़ने के बाद सब कोई यहीं कह रहा है कि ऐसा बॉस पाने के लिए कौन सा व्रत रखना पड़ता है.
बॉस ने दिया ऐसा जवाब, कि खुश हो गया एम्प्लोयी का दिल
वायरल पोस्ट में बताया गया है कि एक महिला डिजिटल मैनेजर ने अपने बॉस से छुट्टी के लिए मेल किया. वह इस बात को लेकर पूरी तरह से निश्चित थी कि उसको छुट्टियाँ नहीं मिलेगी क्योंकि उसने पहले भी कई छुटियाँ ले रखी थी. लेकिन जैसे ही उसने मेल किया एक मिनट के अंदर है उसके बॉस ने उसकी छुट्टी को मंजूरी दे दी. वही इसके साथ इतना प्यार भरा नोट लिखा जिसको देखकर महिला की आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े, फिर उसने खुश होकर सोशल मीडिया पर इसे शेयर किया.
पढ़े क्या है वायरल पोस्ट में
वायरल पोस्ट में महिला ने बताया है कि वो एक डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर है और हाल के दिनों में उसने कई छुटियां ली हुई थी. वही उसने और एक छुट्टी के लिए मेल किया. पोस्ट के अनुसार उसने 12 से 14 अगस्त तक तीन दिन की छुट्टी के लिए अर्जी दी. उसने कहा कि यह छुट्टी काफी ज्यादा लंबी हो रही थी क्योंकि 15 अगस्त की छुट्टी के बाद वीकेंड भी आ रहा था लेकिन उसने जैसे ही मेल किया वह हैरान रह गई. क्योंकि उसके बॉस ने उसे छुट्टी दे दी और प्यारी सी बात भी कही जिसने महिला के दिल को छू लिया.
तुम्हारी गैरमौजूदगी में हम काम संभाल लेंगे. चीयर्स!
चलिए आपको बता देते हैं कि छुट्टी अप्रूव करने के बाद बॉस ने ऐसा क्या लिखा कि महिला खुश हो गई.उसने लिखा कि आपकी छुट्टी को मंजूर किया जाता है. इसे अच्छे से एन्जॉय करो, बिल्कुल तनाव मत लो, तुम्हारी गैरमौजूदगी में हम काम संभाल लेंगे. चीयर्स! पोस्ट करते हुए महिला ने लिखा कि छोटी-छोटी बातें एक बॉस और कर्मचारी के बीच बंधन को मजबूत बनाती हैं. इसके साथ ही कंपनी के प्रति उनकी वफ़ादारी,ईमानदारी और मेहनत को बढ़ाने के लिए प्रेरणा भी देती है.
महिला ने भी बॉस को दिया प्यार भरा जवाब
महिला ने इस मेल के जवाब में बॉस को लिखा है मेरी छुट्टी मंजूर करने के लिए आपका बहुत-बहुत आभार. इस प्रतिक्रिया से मुझे पता चला है कि मैं गलत जगह पर काम नहीं कर रही हूं यह जगह मेरे लिए बिल्कुल सही है.
Recent Comments