बक्सर(BUXER): बिहार के बक्सर जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर सदर SDM अविनाश कुमार अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते और लोगों के साथ मारपीट करते नजर आ रहे है. हालांकि इस वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ट्रेंड कर रहा है.
सरकारी आवास के बाहर हुई घटना
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह घटना बक्सर के नाथ बाबा मंदिर के पास स्थित SDM अविनाश कुमार के सरकारी आवास के बाहर की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर आवास के बाहर भीड़भाड़ देखकर SDM साहब भड़क गए. गुस्से में उन्होंने लोगों से अभद्र भाषा में बात की और कुछ लोगों के साथ हाथापाई भी की.
वीडियो हुआ वायरल
मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में SDM साहब को गाली-गलौज करते और भीड़ में मौजूद लोगों पर हाथ उठाते हुए देखा जा सकता है.
आधिकारिक प्रतिक्रिया का अभाव
इस मामले में SDM अविनाश कुमार से उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई. फिलहाल प्रशासन की ओर से इस वायरल वीडियो पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
जनता में नाराज़गी
घटना के बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. कई लोग सोशल मीडिया पर सरकारी अधिकारियों से गरिमा और संयम बनाए रखने की मांग कर रहे है. वहीं, कुछ लोग पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग भी कर रहे है.
Recent Comments