पटना(PATNA):मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने पटना से भागलपुर रवाना हुए. उनके साथ जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी और वरिष्ठ अधिकारियों का दल भी मौजूद रहा.सर्वेक्षण के दौरान सीएम ने बाढ़ की मौजूदा स्थिति का जायजा लिया और राहत-बचाव कार्यों की प्रगति की समीक्षा की.

मानसून की सक्रियता के चलते राज्य में मूसलधार बारिश हो रही है

उत्तर-पश्चिम मानसून की सक्रियता के चलते राज्य में मूसलधार बारिश हो रही है, जिससे कई जिले बाढ़ की चपेट में है.पटना और बेगूसराय में गंगा खतरे के निशान से लगभग 1 मीटर ऊपर बह रही है.बेगूसराय जिले में गंगा 104 किलोमीटर तक बहाव क्षेत्र में आती है, जिससे 8 प्रखंडों की 29 पंचायतों में बाढ़ की स्थिति है. जिले में 3 लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं और 50 हजार से ज्यादा लोग घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर चले गए है. कई घरों में 4 से 5 फीट पानी भरा है, लोग चोरी के डर से अपना सामान साथ ले गए हैं या घर में रहकर जोखिम उठा रहे है.

भागलपुर में करीब 6 लाख लोग बाढ़ के पानी से घिरे हुए है

भागलपुर में करीब 6 लाख लोग बाढ़ के पानी से घिरे हुए है. वहीं, कोसी, सीमांचल और पूर्वी बिहार के जिलों में भी बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है.गंगा और कोसी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. फरक्का बैराज के सभी 109 फाटक खोल दिए गए है, जिससे निचले इलाकों में पानी का दबाव और बढ़ गया है. प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए है.