धनबाद -गैंग्स ऑफ वासेपुर के दबंगई का एक वीडियो सामने आया है , वाइरल वीडियो में एक युवक की लाठी से दनादन पिटाई कर रहा शख़्स कह रहा है कि लाला खान को मारने वालों को एक माह के अंदर जवाब मिल जाएगा। पिटाई करने वाले शख़्स का नाम प्रिंस खान बताया जाता है ,जो कि गैंग्स ऑफ वासेपुर के सरगना फहीम खान का भांजा है। जबकि पिटाई खाने वाले शख़्स की पहचान बादशाह के रूप में की जा रही है। वैसे इस वायरल वीडियो की सत्यता को The News Post प्रमाणित नहीं करता है। ये वीडियो कब की है ? और किसने बनाई है ? इसका मकसद क्या है ? इस वीडियो की पूरी कहानी पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पाएगी ।
Recent Comments
Shalin
3 years agoFahim Khan and group gali ka Gunda Banke Rah gaya hai