धनबाद( DHANBAD) के वासेपुर में युवक की पिटाई की वीडियो वायरल होने के बाद एक पक्ष का बयान सामने आया है, वायरल वीडियो में पिटाई खाने वाले बादशाह ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि पूरा वीडियो महज हंसी-मजाक के तहत शूट किया था. इसमें गंभीरता जैसी कोई बात नहीं थी.चूंकि मामला वासेपुर का है,इसलिए वायरल वीडियो अपने-आप में काफी दिलचस्प है, हालांकि पुलिस जांच के बाद ही मामले की सच्चाई सामने पायेगी.
पिटाई खाने वाले युवक ने रखा आपना पक्ष,हंसी-मजाक में बनाया गया था वीडियो

Recent Comments