गुमला - बसिया थानांतर्गत मोरेंग पंचायत के डुमरटोली बाँसटोली में दो टीमो के बीच फुटबॉल मैच के दौरान हुए आपसी विवाद में एक बोलेरो एवं तीन बाइक को जला दिया गया ।प्राप्त जानकारी अनुसार बांसटोली में पतुरा एवं एक अन्य टीम के बीच फुटबॉल मैच चल रहा था इसी दरम्यान पतुरा टीम ने रेफरी के ऊपर पक्षपात का आरोप लगाते हुए मैदान से बाहर चली गई इसके बाद नाराज रेफरी ने मैदान से बाहर आकर पतुरा के लोगो के साथ मारपीट किया । रेफरी के बर्ताव से नाराज़ होकर पातरा की टीम मैच छोड़ वापस लौट गई । कुछ देर बाद दूसरे गुट के युवक पतुरा गांव पहुँचे जहां आपसी विवाद के बाद आक्रोशित भीड़ ने एक बोलेरो एवं तीन बाइक को जला दिया । इस विवाद में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल भी हो गए जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहाहै। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी गुमला,एसडीओ,एसडीपीओ, इन्स्पेक्टर,थाना प्रभारी बीडीओ सीओ सहित पुलिस फोर्स घटना स्थल पहुँच स्थिति को नियंत्रित कर लिया है ।
Recent Comments