सरायकेला( SARAIKELA) जिले के ईचागढ़ क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक जारी है. जहां एक बार फिर से हाथियों ने एक किसान की पटक पटक कर जान ले ली. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं मामले की सूचना वन विभाग और स्थानीय पुलिस को दे दी गई है. बताया जाता है, कि ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के सोड़ो पंचायत के जारगोडीह निवासी 58 वर्षीय रामकृष्ण महतो अपने खेत में काम कर सोमवार शाम को घर लौट रहे थे. वही झाड़ियों के सामने अचानक रास्ते में उनका सामना जंगली हाथी से हो गई. उन्होंने झाड़ियों में छिपने की कोशिश की लेकिन हाथी ने उसे पटकना शुरू कर दिया. जिससे किसान की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जाता है कि किसान जब रात घर नहीं पहुंचे तो सुबह घरवाले उनकी खोज में निकले. जहां खेत के समीप रास्ते में किसान रामकृष्ण महतो मृत पाए गए. घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल देखा गया. विदित रहे, कि सरायकेला- खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के ज्यादातर गांव हाथियों के आतंक से त्रस्त है. आए दिन जंगली हाथी जान- माल का नुकसान पहुंचा रहे हैं. वही सूचना मिलते ही ईचागढ़ पुलिस एवं वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. जहां वन विभाग की ओर से सरकारी प्रक्रिया के तहत पीड़ित परिवार को ततकाल 50 हजार रुपये नगद मुवावजा राशि दिया एवं कागजी करवाई के बाद बाकी तीन लाख 50 हजार रुपये आर्थिक सहयोग देने का भरोसा दिलाया गया. वही मृतक को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया गया.
रिपोर्ट : विकास कुमार,सरायकेला
Recent Comments