रांची( RANCHI)- कोरोना के कारण सभी ट्रेनों का परिचालन बंद हो चूका था.कम  ट्रेनों के परिचालन से यात्रियों को असुविधा झेलना पड़  रहा था,लेकिन दूसरी लहर की रफ़्तार कम होने के बाद लगातार रेलवे प्रशासन के द्वारा ट्रेनों की संख्या बढ़ाई  जा रही है.दूसरी लहर में 33 ट्रेनों का परिचालन कराया जा रहा था.उसकी संख्या बढाकर अब 46 कर दी गयी है.रांची रेल मंडल से कुल 66 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन होता है.कोरोना संक्रमण की धीमी गति को देखते हुए रांची रेल डिवीज़न ने ट्रेनों की सूची मुख्यालय को भेजी है.वर्तमान में 20 ट्रेनें जो बंद हैं उनमे से  12  मेल /एक्सप्रेस हैं 8 पैसेंजर ट्रेन हैं.इनमे से कई ट्रेनें रांची और हटिया स्टेशन से खुलती हैं.कुछ ट्रेनें  रांची रेल डिवीज़न से होकर गुजरती हैं. पैसेंजर एसोसिएशन ने कोरोना की धीमी रफ़्तार को देखते हुए रेलवे  प्रबंधन से  पुनः रेल परिचालन की मांग की है.

मेल/ एक्सप्रेस ट्रेन, जो नहीं चल रही है

1. ट्रेन संख्या 12831/12832 (धनबाद-भुवनेश्वर एक्सप्रेस), 2. ट्रेन संख्या 03303/03304 (रांची-देवघर-रांची इंटरसिटी), 3.ट्रेन संख्या 18009/18010 (संतरागाछी-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस), 4. ट्रेन संख्या 18101/18102 (टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस), 5. ट्रेन संख्या 18113/18114 (रांची-टाटा इंटरसिटी), 6. ट्रेन संख्या 18603/18604 (रांची-भागलपुर वाया कियूल), 7. ट्रेन संख्या 18611/18612 (रांची-बनारस इंटरसिटी), 8. ट्रेन संख्या 18613/18614 (रांची-चौपन एक्सप्रेस), 9.ट्रेन संख्या 18622/18621 (हटिया-पटना पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस), 10.ट्रेन संख्या 18628/18627 (रांची-हावड़ा इंटरसिटी), 11. ट्रेन संख्या 18631/18632 (रांची-अजमेर एक्सप्रेस), 12. 18634/18633 (रांची-पटना एक्सप्रेस).

 पैसेंजर ट्रेनें नहीं चल रही हैं 

58023/58024 (टाटा-बरकाकाना एक्सप्रेस), 58026 /58025 (हटिया-खड़गपुर पैसेंजर), 58033/58034 (बोकारो स्टील सिटी-रांची पैसेंजर ट्रेन), 58663/58664 (हटिया-सांकी पैसेंजर), 63503/ 63504 (हटिया-बर्द्धमान मेमू पैसेंजर), 68041/68042 (आद्रा-बरकाकाना मेमू पैसेंजर), 68161 /68162 (हटिया-झाड़सुगुड़ा पैसेंजर).

रिपोर्ट : रंजना कुमारी ,रांची ब्यूरो