धनबाद (DHANBAD)- कोयलांचल में अपराध पर नकेल कसने के लिए धनबाद पुलिस ने व्यापक तैयारी की है कोल माफिया पर नकेल कसना हो या फिर संगठित अपराध से जुड़े गैंगस्टर पर कार्रवाई करने की बात हो ,सभी मामलों में कार्रवाई के लिए धनबाद पुलिस ने एक विशेष रणनीति तैयार की है. जिसमें अपराधियों के ट्रेक रिकॉर्ड रखने, सीसीए की कार्रवाई करने से लेकर जिलाबदर किये जाने व कई निरोधात्मक कार्रवाई शामिल है.धनबाद में गैंग्स आफ वासेपुर से जुड़े अपराधियों पर भी धनबाद पुलिस की पैनी नज़र है,वही कोयला चोरी एवं अन्य अपराध की रोकथाम के लिए धनबाद पुलिस ने आम लोगों से पुलिस को सहयोग करने की अपील की है. बीसीसीएल के कोलियरी क्षेत्र में कोयला चोरी रोकने का काम बीसीसीएल प्रबंधन और सीआईएसएफ की है. सूचना मिलने पर धनबाद पुलिस भी अपनी ओर से कार्रवाई करती रही है और आगे भी कार्रवाई करेगी. पूरे मामले पर धनबाद एसएसपी संजीव कुमार से एक्सक्लूसिव बातचीत की The News Post के धनबाद ब्यूरो अभिषेक कुमार सिंह ने.....
Recent Comments
Brahma Chaudhary
3 years agoBold steps expected by SSP Dhanbad..nice coverage 👍👍