चतरा - जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात ,वन विभाग की टीम अपनी जान को हथेली पर रखकर अंधेरी रात में हाथी को भगाने में है जुटी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक टंडवा वन क्षेत्र की टीम के द्वारा जंगली हाथी को भगाने का प्रयास किया जा रहा है अपने झुंड से बिछुड़ कर एक हाथी कुछ ज्यादा ही उग्र हो गया है , हाथी ने कई घरों को नुकसान पहुँचाते हुए कुछ घरों को ध्वस्त कर दिया है ।वन विभाग द्वारा आग जलाकर और पटाखों के सहारे हाथी को सुरक्षित जंगल मे भेजने की कोशिश की जा रही है। वाकया सुईंयाटाँड़ जंगली क्षेत्र का है , खबर लिखे जाने तक वन विभाग का अभियान जारी है ।
Recent Comments