पलामू(PALAMU) के युवा नेता और एनसीपी के झारखंड प्रदेश प्रवक्ता सूर्या सिंह ने राजनीति से उपर उठकर प्रकृति की रक्षा के लिए पलामू टाइगर रिजर्व को बचाने की मुहिम शुरू की है. बता दें कि उन्होंने पलामू टाइगर रिजर्व के संरक्षण के लिए कोर एरिया से गुजरने वाले रेल ट्रैक को बाहर से गुजारने के लिए रेल मंत्री भारत सरकार को एक बार फिर से पत्र लिखा है. इस मामले में जानकारी देते हुए सूर्या सिंह ने कहा कि बेतला नेशनल पार्क से रेल लाइन गुजरी है. जिससे प्रत्येक वर्ष बडी संख्या में वन जीवों की मौत हो जाती है. इस रेल लाइन के होने से बेतला नेशनल पार्क दो हिस्सों में बंट गया है और दूसरा हिस्सा बिल्कुल कट जाने से इसका अस्तित्व संकट में है.
पेड़ पौघों के साथ ही वन जीवों का भी संरक्षण जरुरी
बता दें कि बीते 13 जनवरी 2020 को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन की अध्यक्षता में टाइगर रिजर्व और वन अधिकारियों के बीच एक उच्च स्तरीय बैठक हुई थी. इस बैठक में कोर एरिया से बाहर रेल लाइन को बिछाने के लिए वैकल्पिक मार्ग के सर्वेक्षण के लिए निर्णय लिया गया था, लेकिन अब तक सर्वेक्षण का काम शुरु नहीं हो सका. सूर्या सिंह का कहना है कि पार्यावरण की रक्षा के लिए पेड़ पौघों के साथ साथ वन जीवों का होना भी जरुरी है, क्योंकि जल जंगल जमीन के साथ वनजीव भी उतना ही महत्व रखते हैं. इस दौर में दुनिया भर में प्रकृति के संरक्षण के प्रति लोग सामने आ रहे हैं. जैसा कि आप जानते है कि झारखंड जंगलों पहाड़ों से परिपूर्ण होने के साथ साथ खनिज संपदा से भी भरा पड़ा है. इसका संरक्षण सिर्फ सरकारों की जवाबदेही ही नहीं, सभी को मिलकर इस ओर प्रयास करने की आवश्यकता है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काम की सराहना
मौके पर सूर्या सिंह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सराहना की. उन्होंने कहा कि इन्होंने जल जंगल जमीन को संरक्षित करने में काफी प्रयास किया है. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा बेतला नेशनल पार्क के अंदर से स्वीकृत पथ को बाहर से निकालने के काम की प्रशंसा भी की. उन्होंने कहा कि डीएफओ कुमार आशीष ने भी बेतला को बचाने और उसके विकास के लिए जो काम किया है वो तारीफ के लायक है. उन्होंने कहा कि उन्होंने बेतला नेशनल पार्क के विकास और संरक्षण को लेकर ट्यूटर पर एक मुहिम चलाई है,”हैशटैग सेव बेतला अंडर स्कोर सेव पलामू” को बड़ा समर्थन मिल रहा है. बता दें कि नेता सांसद सुप्रिया सूले ने भी इस मुहिम की सराहा है. सूर्या सिंह ने सभी दल के नेताओं को इस मुहिम से जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि पलामू को एक ड्राई जोन कहा जाता है. ऐसे में इस पहल से प्रकृति और वन जीवों का संरक्षण के साथ पर्यावरण संरक्षण और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेगें और शुद्ध वातावरण के साथ यहां जंगल का विकास होगा.मौके पर उन्होंने कहा कि पलामू के बेतला नेशनल पार्क के संरक्षण और उसके विकास की मुहिम को मंजिल तक पहुंचाने में सभी को इसे एक आंदोलन सो जुड़कर काम करने की जरुरत बताया है.
रिपोर्ट : जफर हुसैन, पलामू
Recent Comments