धनबाद (DHANAD)- मुंबई के बॉलीवुड में अपने काम की बदौलत पहचान बना चुके झारखंड धनबाद के रहने वाले जाने-माने अभिनेता जावेद पठान की पहली हिंदी फिल्म हॉरर लव स्टोरी आगामी 3 सितंबर से धनबाद शहर के गौरव पूजा टॉकीज सिनेमा हॉल से प्रदर्शित हो रही है The news post से खास बातचीत में जावेद पठान ने बताया कि इस फिल्म में वे बतौर हीरो लीड रोल में है .वहीं इस फिल्म में हीरोइन की भूमिका मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या चौबे निभा रही है जबकि फिल्म में जाने-माने बॉलीवुड के चर्चित कलाकार शक्ति कपूर ,मुस्ताक खान और हास्य अभिनेता सुनील पाल भी इस फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं. हिन्दी फ़ीचर फ़िल्म "हॉरर लव स्टोरी" के निर्देशक इसरार अहमद है जिन्होंने नवाज़ुद्दीन सिद्धकी को लेकर लतीफ फिल्म बनाई थी.
भूखा रहकर और बर्तन साफ कर मुबंई में किया गुजारा
धनबाद शहर के मध्यमवर्गीय परिवार में जन्में ,पले बढ़े जावेद के पिता मो.इमामुद्दीन बीसीसीएल में माइनिंग सरदार थे. सेवानिवृत्त होने के बाद जावेद के पिता आज भी झरिया के भागा माइनिंग कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहते है. 15 साल पहले धनबाद से एक अभिनेता बनने की सपनें को लेकर धनबाद का बेटा जावेद मायानगरी मुंबई पहुंचा. मुंबई की तंग गलियों में ,फुटपाथ पर भूखें पेट रात भी गुजारें. काम के अभाव में होटल में बर्तन भी साफ़ किये. लेकिन मुक़ाम पाने तक संघर्ष जारी रखा. आख़िरकार लंबे संघर्ष के बाद मंजिल मिली और पौराणिक कथा पर आधारित टीवी की चर्चित शो .. जय जय बजरंगबली से पहली बार सीरियल में ब्रेक मिला , उसके बाद महाराणा प्रताप ,जोधा अकबर ,बालवीर ,जय शनिदेव महादेव ,विघ्नहर्ता गणेश ,हम पांच है जैसे चर्चित टीवी डेली शो में काम किया। जीटीवी ,कॉलर्स, स्टार के कई टीवी सीरियल में काम करने के बाद जावेद पठान को लेकर जी म्यूज़िक कंपनी ने तीन हिट म्युजिक एलबम बनायें.
फिल्म शंकरा रिलीज के लिए तैयार
जावेद ने बताया कि शंकरा उनकी अगली फ़िल्म जल्द ही रिलीज़ के लिए तैयार है। प्रेस वार्ता में पूजा टॉकिज सिनेमा हॉल के मालिक प्रशांत कुमार सिंह व क्रेडाई सदस्य अमरेश कुमार सिंह भी उपस्थित रहें। इस दौरान दोनों ने आम लोगों से फ़िल्म देखने की अपील की और कहा कि झारखंड की धनबाद की पहचान देश कोयले के राजधानी अलावा फिल्मों सितारों से भी होना धनबाद के लिए गर्व की बात है।
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह,धनबाद
Recent Comments
Shahnawaz Alam
3 years agoChhu lo aasman,,,jawed pathan
Akhilesh mishta
3 years agoBahut badiya sir