धनबाद ( DHANBAD) के बीसीसीएल के चर्चित कोयला अधिकारी डीसी झा की पुत्री अनुप्रिया के अपहरण एवं नगदी सहित गहना लूट मामले में नया मोड़ आ गया है ।लगभग 9 महीने बाद धनबाद की बैंकमोड़ पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गहनों के कुछ भाग को मुख्य आरोपी बादल गौतम के रिश्तेदार (मामा )के यहां से कुछ गहने बरामद किया  है।जबकि कुछ गहनें व लाखों रुपये अभी भी बरामदगी करना बाकी है ।यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ कि कितना गहन बरामद हुई है।  मुख्य आरोपी बादल गौतम  अभी जेल में है ।कोलकाता निवासी अनुप्रिया का आरोप है कि बादल ने उसे झांसा देकर योजनाबद्ध तरीके से पिता और पति से पहले दूर किया , फिर उसका अपहरण कर उसके गहने और पैसे लूट लिए गए। अपहरण कर उसे देश के कई शहर में ले जाया गया ।उसके बाद उसे पता चला कि वह तो एक गिरोह के हाथ में फंस गई है ।उसने गिरोह से बचने के लिए बहुत हाथ पांव मारे। बादल के पास उसके निजी तस्वीर व वीडियो थे ,जिसे वो वायरल करने की धमकी दे रहा था। उसने कई लड़कियों कर साथ ब्लैकमेल किया है। कई आईएएस -आईपीएस अफसरों के साथ संबंध होने की बात कह वो लड़कियों को ब्लैकमेल करता है। दुर्भाग्य से उसने मुझे भी शिकार बना लिया। किसी प्रकार व धनबाद आई और उसके बाद 21 सितंबर 2020 को बैंकमोड़ थाना में मुकदमा दर्ज कराया।वैसे घटना क्रम 11 जुलाई 2020 से कोलकाता से निकलने के बाद ही दिल्ली ,यूपी व रांची के अलग अलग शहर में घटित हुई थी। फिलहाल वह अपने मित्र संकेत कृष्णानी के साथ धनबाद में रह रही है ।कृष्णानी भी बादल गौतम का मित्र था लेकिन उसका कहना है कि उसे बहुत कुछ पता नहीं था ।अनुप्रिया का कहना है कि अपहरण की घटना के बाद पिता से उसके संबंध बिगड़ गए थे लेकिन अब बात होती है ।और इस लड़ाई में पिता से काफी सहयोग मिला है।  उसने यह भी बताया 12 वर्ष पूर्व हुए विवाह का सम्बंध विच्छेद होने के बाद पति से तलाक के लिए कोर्ट में आवेदन दिया है। तलाक मिलने और इस कानूनी लड़ाई का फैसला आने के बाद वह फिर से नई जिंदगी शुरू करने की बात सोचेंगी। फ़िलहाल दोनों बच्चे उनके पति के पास है। हांलांकि यह भी कहा कि ये मेरा निजी मामला है, इसलिए आगे मैं परिस्थिति के मुताबिक निर्णय लूंगी। अभी उनके दोस्त संकेत कृष्णानी से उसे पूरी मदद मिल रही है ।संकेत कृष्णानी पर उसे पूरा भरोसा है। संकेत कृष्णानी के साथ अपनी ज़िंदगी बिताना चाहती है। कोर्ट कचहरी के मामले समाप्त होने के बाद नए सिरे से जिंदगी जीना चाहती हूँ। अनुप्रिया उसके दोस्त संकेत कृष्णानी से एक्सक्लुसिव बातचीत की हमारे द न्यूज़ पोस्ट के ब्यूरों चीफ अभिषेक कुमार सिंह ने ...