नीरज हत्याकांड में अमन सिंह गैंग के रौनक गुप्ता व रोहित गुप्ता पर कतरास थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज। दोनों पुलिस हिरासत में।
सीटी एसपी ने घटना स्थल पहुंच कर लिया जायजा, सीसीटीवी कैमरा खराब होना सवालों के घेरे में ।
धनबाद के कतरास थाना से महज कुछ ही दूरी में गुरूवार की रात हुई गैंगवार की घटना में कोयला व्यवसायी नीरज तिवारी के हत्या के बाद सिटी एसपी आर राम कुमार ने शुक्रवार को राजस्थानी धर्मशाला स्थित घटनास्थल पहुंच निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने डीएसपी निशा मुर्मू तथा थाना प्रभारी रास बिहारी लाल से घटना को लेकर विचार विमर्श किये। इसके बाद घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरा खंगालने का निर्देश अधिकारियों को दिया।
पुलिस अधिकारियों द्वारा सभी कैमरा खराब होने की बात कहे जाने पर सीटी एसपी भौंचक रह गए।
साथ ही सभी कैमरा खराब रहना कई सवालों को जन्म दे रहा है। यहां तक कि जिस चाय दुकान में गैंगवार की घटना को अंजाम दिया गया उक्त दुकानदार ने भी पुलिस को कुछ भी बताने से इंकार किया। जिस कारण फिलहाल पुलिस को वारदात की गुत्थी सुलझाने में परेशानी उत्पन्न हो रही है। बताया जाता है कि बाईक सवार दो अपराधियों ने नीरज तिवारी को गोली मारकर हत्या कर दी है। जबकि रौनक व रोहित गोली से मामूली ज़ख्मी हुए। ऐसे में शूटरों का निशाना सिर्फ नीरज ही था। इसी साज़िश से पुलिस को पर्दा उठाना हैं ।मौका ए वारदात के पास निरीक्षण के बाद सीटी एसपी ने पत्रकारों को बताया कि मामले में मृतक के बड़े भाई पंकज तिवारी के बयान पर गैंगवार में घायल रौनक गुप्ता व रोहित गुप्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की करवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि घटना के पीछे जिस भी अमन सिंह गैंग का नाम आ रहा है, पुलिस उसके हर बिंदु पर जांच कर रही है। घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरा खराब पाया जाना कई सवालों को जन्म दे रहा है।
दोपहर को पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही नीरज तिवारी का शव आवास पहुंचा वैसे ही माहौल हुआ गमगीन
नीरज की मां,पिता सहित अन्य परिजनों के करुण क्रंदन से उपस्थित लोगों की आंखे नम हो गयी। मृतक की मां बेटे के शव से लिपटते ही अचेत हो जा रही थी। पिता को मानो तो काठ मार दिया हो। पिता होश में आते ही हत्यारों की फांसी देने की बात कह फिर बेसुध हो जा रहें है। लोगों द्वारा पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने का काम किया जा रहा था। माहौल उस समय ज्यादा गमगीन हो गया जब नीरज की मंगेतर शव से लिपट विलाप कर रही थी।
Recent Comments