धनबाद ( DHANBAD) रेल मंडल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो रेलवे स्टेशन के तीन नंबर प्लेटफार्म पर शनिवार को एक ट्रैक्टर रेल ट्रैक पलट गया. घटना के समय उक्त लाइन पर बरकाकाना -आसनसोल डीएमयू ट्रेन आने वाली थी, हालांकि रेलवे कर्मचारियों की सतर्कता से ट्रेन को घटनास्थल से पहले ही रोक दिया गया और इस तरह एक बड़ा हादसा टल गया. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से ट्रैक पर गिरे ट्रैक्टर को हटाया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि निमियाघाट थाना क्षेत्र का पथरिया निवासी विजय सिंह बालू लदा ट्रैक्टर को चलाते हुए लोको शेड के रास्ते प्लेटफार्म संख्या तीन पर पहुंचा था. प्लेटफार्म पर बालू गिराने के बाद वो ट्रैक्टर को जैसे ही घुमाया ट्रैक्टर अप मेल लाइन पर प्लेटफार्म से नीचे गिरकर पलट गई. इस दौरान अप बरकाकाना -आसनसोल डीएमयू पैसेंजर ट्रेन का आगमन होने का सिग्नल होने से रेल कर्मियों में खलबली मच गई. अफरातफरी के बीच स्टेशन कर्मियों ने ईएमयू पैसेंजर ट्रेन के चालक को वॉकी टॉकी से घटना की सूचना देकर ट्रेन को घटनास्थल से पहले रुकवा दिया. सूचना पाकर सहायक अभियंता नितिन मंगलवाल, आईओडब्ल्यू राणा चक्रवर्ती, चीफ यार्ड मास्टर बीसी मंडल, आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर पालिक मिंज में घटनास्थल पर पहुंचे और ट्रैक्टर चालक से पूछताछ की ।ट्रैक्टर चालक ने बताया कि बालू सप्लायर के आदेश से वह ट्रैक्टर से बालू गिराने स्टेशन पर आया था, आरपीएफ की टीम ट्रैक्टर चालक विजय सिंह से पूछताछ कर रही है. इधर धनबाद रेल मंडल के जनसंपर्क पदाधिकारी के अनुसार आप मेल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य रही है इस घटना से ट्रेनों के परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है.
गोमो रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म से ट्रैक पर गिरा ट्रैक्टर , बाल-बाल बची डीएमयू पैसेंजर
.jpeg)
Recent Comments