बाबानगरी देवघर में सरेशाम थाना प्रभारी पर चली गोली,बाल बाल बचे दरोगा , हथियार के साथ किया 2 अपराधी गिरफ्तार
देवघर में स्कोर्पियो सवार अपराधियों ने सरेशाम शहर में फायरिंग कर दशहत फैलाने का प्रयास किया।शिकायत मिलने पर जांच करने पहुंचे नगर थाना प्रभारी पर भी इन बदमाशों ने फायरिंग कर दी।एक सफेद रंग की स्कोर्पियो पर सवार चार युवकों ने नगर थाना प्रभारी रतन सिंह पर फायरिंग कर दी।इसके पहले इन अपराधियों ने शहर के तीन स्थानों पर फायरिंग कर शहरी क्षेत्र में दशहत फैलाने की कोशिश की।घटना के बाद पुलिस ने स्कोर्पियो समेत दो अपराधियों को धर दबोचा।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से देशी कट्टा,कारतूस और खोखा भी बरामद किया गया है। इस संबंध में देवघर एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्र में एक स्कोर्पियो पर सवार कुछ युवकों द्वारा सरेशाम फायरिंग कर दशहत फैलाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद जब नगर थाना प्रभारी मामले की जांच करने पहुंचे तो बेखौफ अपराधियों ने उनपर भी फायरिंग कर दी।
पुलिस ने बाद में आशीष मिश्रा और विक्की रवानी नामक के दो युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से दो देशी पिस्टल भी बरामद किया है।देवघर एसडीपीओ ने बताया कि दो अन्य अपराधी अंधेरे का लाभ लेकर भागने में कामयाब रहे।एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस ने इस घटना को चैलेंज के तौर पर लिया है।पुलिस अधिकारी पर फायरिंग का दुस्साहस करने वाले अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्सा नहीं जाएगा।घटना से पूरे शहर में दहशत का माहौल है।
Recent Comments