जमशेदपुर से सटे घाटशिला के धालभूमगढ़ की बेहरा बस्ती में इनर व्हील क्लब जमशेदपुर जेस्ट की ओर से दिव्यांग सत्यम कदमा को ट्राईसाईकिल दी गई. इस मौक़े पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी खास तौर पर उपस्थित रहे। दरअसल कुणाल षाड़ंगी के साथ पिछले दिनों बस्तीवासियों की एक बैठक में सत्यम के परिजनों ने एक ट्राईसाईकिल की मांग की थी ताकि वह स्कूल थोड़ी सहूलियत के साथ जा सके। कुणाल षाड़ंगी ने इनर व्हील क्लब से संपर्क साधकर सत्यम के लिए ट्राईसाइकिल की व्यवस्था करवाई जिससे सत्यम का पूरा परिवार न सिर्फ खुश था बल्कि एहसानमंद भी था, साथ ही राहत महसूस कर रहा था क्योंकि सत्यम की जिंदगी थोड़ी आसान हो जाएगी। इस मौके पर क्लब की निकिता मेहता, अनीता खेमका के आलावा भाजपा मंडल अध्यक्ष विमल कालिंदी, जिला मंत्री अजय सहा, महामंत्री संजीत भालूक, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष गौतम बेहरा, पूर्णिमा चक्रवर्ती आदि उपस्थित थे.
पूर्व विधायक की पहल पर दिव्यांग छात्र को मिला ट्राईसाईकिल

Recent Comments