टाटा स्टील ही नहीं इसकी अन्य सहायक कंपनियां भी सीएसआर यानि कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिलिटी निभाने में पीछे नहीं हैं.टाटा स्टील की सहायक कंपनी टाटा ब्लू स्कोप ने सदर अस्पताल को 4 कार्डिएक मॉनिटर(स्टैंड के साथ) औऱ 1 ईसीजी मशीन(ट्रॉली के साथ)प्रदान किया है ताकि अस्पताल में बेहतर सुविधाएं लोगों को मिले. एक छोटे से कार्यक्रम में टाटा ब्लूस्कोप के इंडस्ट्रीयल रिलेशन विभाग के एजीएम राजेश त्रिपाठी औऱ एच आर विभाग की असिस्टेंट मैनेजर अदिति शर्मा ने पूर्वी सिंहभूम के सिविल सर्जन ए. के. लाल को ये उपकरण सीएसआऱ के तहत सौंपा.
टाटा ब्लू स्कोप ने सदर अस्पताल को सौंपे कई उपकरण,

Recent Comments