रांची (RANCHI ) - झारखंड विधानसभा में आज तीसरे दिन भी भाजपा विधायकों का हंगामा जारी है. विधानसभा में अध्यक्ष द्वारा नमजा अता करने के लिए अलग से कमरा दिए जाने के मुद्दे पर भाजपा विधायकों ने सोमवार को भजन-कीर्तन का आयोजन किया था, वहीं आज मंगल वार को हनुमान चलीसा का पाठ कर रहे हैं. इतना ही नहीं देवघर के विधायक नारायण दास तो गले में बेलपत्र की माला पहने और हाथ में डमरू और कमंडल लेकर विधानसभा पहुंचे हैं. भाजपा विधायकों का कहना है कि जब तक विधानसभा से नमाज अता करने का कमरा रद्द नहीं होता उन लोगों का विरोध जारी रहेगा.

गौरतलब है कि इस मुद्दे पर भाजपा सदन से लेकर सड़क तक विरोध प्रदर्शन कर रही है. विधायकों का विरोध सदन में जारी है तो भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का विरोध-प्रदर्शन सड़कों पर हर दिन जारी है.