जमशेदपुर / रामगढ (JAMSHEDPUR/ RAMGARH) -  झारखंड एसीबी के लिए आज सफलता वाला दिन रहा, रामगढ और जमशेदपुर में एसीबी की टीम दो बडे अधिकारियों को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. हजारीबाग एसीबी की टीम ने रामगढ  के माण्डू बीडीओ विनय कुमार को 45 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार,तो जमशेदपुर एसीबी की टीम ने एमजीएम थाना में पदस्थापित 2018 बैच के एसआई मोहन कुमार सिंह को एसीबी की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम ने उन्हे एनएच 33 से उस वक्त गिरफ्तार किया जब वे शिकायतकर्ता विनोद गोप से 10 हजार की रिश्वत ले रहे थे.  

 बकरी शेड निर्माण के लिए बीडीओ ले रहे थे कमीशन

रामगढ के मांडू बीडीओ मनरेगा योजना के द्वारा किये जा रहे मुर्गी शेड,बकरी सेड आदि निर्माण के एवज में कमीशन का किया था . माण्डू मुखिया संघ के अध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह के शिकायत पर की गई कार्रवाई की गई. माण्डू प्रखंड परिसर स्थित बीडीओ आवास से किया गया गिरफ्तार. मुर्गी/ बकरी शेड के नाम पर बीडीओ प्रत्येक शेड पर 3000 रू0 रिश्वत ले रहे थे.

 

 1लाख की जगह 10 हजार में ही मान गए एएसआई

  जमशेदपुर के एमजीएम थाना में पदस्थापित 2018 बैच के मोहन सिंह ने विनोद गोप से एक लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी. बाद में मामला 10 हजार रूपए में सेट हुआ. रिश्वत की शिकायत विनोद ने एसीबी को दी. एसीबी द्वारा प्रारंभिक जांच में मामले को सही पाया. विनोद को 10 हजार रूपए लेकर मनोज से मिलने को कहा गया. विनोद ने एसआई को एनएच 33 पर मिलने बुलाया जहां एसीबी ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया. फिलहाल उसे एसीबी ने अपने कार्यालय में रखा है.सोनारी स्थित अपने कार्यालय ले गई जहां उससे पूछताछ की जा रही है.

रिपोर्ट : जयंत कुमार, रामगढ/ पियूष कुमार, जमशेदपुर