हज़ारीबाग ( HAZARIBAGH) - सांसद सह अध्यक्ष वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति जयंत सिन्हा  हज़ारीबाग लोकसभा में रेल सुविधाओं के विस्तार को लेकर सदैव प्रयासरत रहे हैं. सांसद प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  के नेतृत्व में तत्कालीन  रेल मंत्री  पीयूष गोयल  से आग्रह कर क्षेत्र में अंडर ब्रिज, ओवर ब्रिज, वाई फाई, यात्री विश्राम कक्ष जैसी विभिन्न परियोजनाओं को धरातल पर उतारा है. हज़ारीबाग को लम्बी दूरी की ट्रेनों से जोड़ने के लिए उन्होंने मेंटेनेंस डिपो को स्वीकृति दिलवाकर और उसका शिलान्यास कर एक ऐतिहासिक कार्य संपन्न किया. वे अब  रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के सहयोग से रेल संबंधित अन्य कार्यों को गति दे रहे हैं.

तीसरे टनल का कार्य अंतिम चरण में

सांसद जयंत सिन्हा  रांची-बरकाकाना रेल मार्ग के निर्माण कार्य को जल्द पूरा करवाने हेतु निरंतर समीक्षा कर रहे हैं. इस परियोजना पर उन्होंने विशेष ध्यान दिया है. इस मार्ग के निर्माण को तेजी से पूरा किया जा रहा है. यह मार्ग 26 किलोमीटर लंबा है. जिसमें से 12 किलोमीटर तक ट्रैक बिछाने का कार्य पूरा कर लिया गया है. इनमें तीन टनल जिनमें दो 600 मीटर की और एक 1,080 मीटर की बनकर तैयार हो गयी है. इस मार्ग पर 1,640 मीटर की एक और टनल का निर्माण जारी है, जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा.

1 घंटे में बरकाकाना से रांची

सांसद जयंत सिन्हा  ने अधिकारियों को निर्माण जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं, ताकि इस मार्ग पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो सके. इसके प्रारंभ होने से रांची से बरकाकाना आने में सिर्फ 1 घंटे का समय लगेगा और पटना जाने में 60 किलोमीटर की दूरी भी कम होगी.

रिपोर्ट : जयंत कुमार, रामगढ