रांची (RANCHI ) मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक जारी है..इस बैठक में कोविड 19 में पाबंदी और छूट पर चर्चा चल रही है.. इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री और आपदा प्रबंधन विभाग के उपाध्यक्ष बन्ना गुप्ता,मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग/ प्रधान सचिव, वित्त विभाग, सचिव, आपदा प्रबंधन प्रभाग, सचिव, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी मौजूद हैं.
झारखण्ड सरकार स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह का लगातार अवधि विस्तार की थी.लेकिन राज्य में कोरोना संक्रमण का प्रकोप धीरे-धीरे अब कम हो रहा है.
राज्य सरकार ने राज्य में धार्मिक स्थलों को अभी भी श्रद्धालुओं का प्रवेश निषेध रखा है.राज्य के सभी धार्मिक स्थलों को खोलने के लिए लगातार मांग भी की जा रही है,
जीवन और जीविका की बात करने वाली सरकार फ़िलहाल पुजारियों की जीविका पर ध्यान नहीं दे पा रही है.बहरहाल बैठक में क्या महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे यह देखने वाली बात होगी.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments